Abu Dhabi Hindu Mandir :-
Abu Dhabi में बने हिंदू मंदिर का नाम BAPS हिंदू मंदिर है, जिसे BAPS स्वामिनारायण संस्था के नेतृत्व में बनाया गया है।
Abu Dhabi में बने देश के पहले हिंदू मंदिर में राम-सीता, स्वामीनारायण, राधा कृष्ण, शिव-पार्वती, जगन्नाथ, वेंकटेश्वर, और अय्यप्पन की पूजा के लिए बनाया गया है।
मंदिर का इतिहास :-
- मंदिर का निर्माण 1997 मै शुरुआत किया गया था।
- मंदिर के लिए जमीन UAE के शेख ने दान की थी।
- मंदिर की शुरुआत से ही महंत स्वामी नारायण जी के रखरखाव मैं बनाया गया है।
- मंदिर की इतिहास को बात करने तो मंदिर बनाने के लिए भारत से एक दम अच्छा गुंवाता वाला पत्थर लाया गया है।
https://updatehoga.online/abu-dhabi-hindu-…मै-बना-है-मंदिर।/
700 करोड़ की लागत से बना है मंदिर:-
मंदिर को बनाने के लिए राजस्थान के जयपुर से उच्चतम क्वालिटी का गुलाबी बलुआ पत्थर लाया गया है। जिसकी क्षमता की बात की जाइए तो स्पेशल 50 डिग्री सेल्सियस तापमान सहने के लिए लाया गया। जैसे कभी-कभी UAE में अनुभव किया भी गया है।
कार्बन फुटप्रिंट को कम करने लिए मंदिर की नींव में कंक्रीट के मिश्रण साथ फ्लाई ऐश का इस्तेमाल किया गया है।
इटली देश से लाया गया है संगमरमर का पत्थर।
18 लाख ईट से बना है मंदिर:-
अबू धाबी मंदिर पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर है।
मंदिर का निर्माण 27 एकड़ भूमि पर हुआ है।
-
ऊंचाई 32.92 मीटर है।
-
लंबाई 79.86 मीटर है।
-
चौड़ाई 54.86 मीटर है।
भूकंप जानकी की लिए सेंसर :-
मंदिर में कुल 340 सेंसर का प्रयोग किया है।
जिसमे से केवल 100 सेंसर तो मंदिर के नीव लगाए है जिसके द्वारा भूकंप आने से पहले ही जान सकते है।
यह सेंसर भूकंप के साथ – साथ तापमान और दबाव परिवर्तन का डाटा भी प्रदान करेंगे।